1 नवंबर को होगा नवा रायपुर विधानसभा भवन का लोकार्पण – पीएम मोदी को आमंत्रण, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली | छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आत्मीय भेंट की और उन्हें आगामी 1 नवंबर 2025 को राज्योत्सव एवं प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित किया।
डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री से कहा कि यह क्षण प्रदेश की जनता और सभी विधायकों के लिए गौरवशाली व ऐतिहासिक अवसर होगा, जब प्रदेश अपने 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है और नई विधानसभा में प्रवेश करेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात कर उन्हें लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करने हेतु आमंत्रित किया। श्री बिरला ने विधानसभा अध्यक्ष का यह निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।
बैठक के दौरान डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि नवा रायपुर में ब्रह्मकुमारी संस्थान का नया “शांति शिखर” भवन तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री के करकमलों से कराने का आग्रह ब्रह्मकुमारी बहनों ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस आमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य अपने गठन के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण न केवल प्रदेश की लोकतांत्रिक परंपराओं को नई ऊँचाई देगा, बल्कि यह क्षण छत्तीसगढ़ की प्रगति और सशक्त लोकतंत्र की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।