New Delhi 03 जून 2024: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इंतजार करना होगा. कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने कहा, ”हमें अभी इंतजार करना होगा. हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाला है.” विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ दावा कर रहा है कि उसे जनता के एग्जिट पोल में 295 सीटें हासिल हुई है. हाल ही में गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये बात दोहराई थी.
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास पर करीब ढाई घंटे तक इंडिया गठबंधन की बैठक कहा था कि गठबंधन को 295 सीटें कम से कम या फिर इससे अधिक मिलेगी. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल PM नरेंद्र मोदी का फैंटेसी पोल करार दिया है. उन्होंने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही है. ज्यादतर एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि BJP के नेतृत्व वाला NDA को फिर से सत्ता मिल सकती है. इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ नकार रहा है.
Share this