बुजुर्ग की हत्या परिजनों में आक्रोश, सड़क पर शव को रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग,

बलरामपुर। रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोग रामचंद्रपुर–रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर बैठ गए, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय देवशरण कलिकापुर निवासी थे, जो 16 जनवरी को भैंस चराने के लिए जंगल गए थे। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जंगल में देवशरण का खून से लथपथ शव मिला, जिसकी गर्दन आधी कटी हुई थी। इस निर्मम हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं आज सुबह परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर सड़क पर शव रखकर बैठ गए और हत्या में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामचंद्रपुर पुलिस मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल सड़क जाम के चलते रामचंद्रपुर–रामानुजगंज मार्ग पर यातायात प्रभावित है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



