छत्तीसगढ़

दुर्ग में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,123 पुलिस वाले हुए इधर से उधर

दुर्ग 5 नवम्बर 2022: दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेर बदल किया है। उन्होंने एसआई, एएसआई से लेकर प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित 123 लोगों को इधर उधर किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

एसपी द्वारा जारी आदेश में सबसे अधिक प्रधान आरक्षक और आरक्षक पुलिस लाइन से थाने पहुंचे हैं। वहीं कुछ को थाने से पुलिस लाइन भी भेजा गया है। अधिकारी वर्ग में वैशाली नगर थाने में पदस्थ एसआई कमला यादव को पुलगांव भेजा गया है। इसी तरह एएसआई वर्ग में जिविशा थाने से संजीव तिवारी को लाइन अटैच किया है। हरजीत कौर का पुलिस नियंत्रण कक्ष से यातायात किया गया, ट्रांसफर रद्द कर उन्हें फिर से पुलिस नियंत्रण कक्ष में ही रखा गया है। पुलगांव थाने से लखन लाल साहू को सुपेला थाने लाया गया है।

यहां पढ़िए पूरी सूची

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button