नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के लिए 3 और पार्षद पद के लिए 8 नामांकन फार्म हुए जमा

1454011 nandini deeksha 2025 01 20t101302883
Share this

कवर्धा । नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत कबीरधाम जिले में नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी  गोपाल वर्मा ने बताया कि कबीरधाम जिले के सात नगरीय निकायों में नामांकन फार्म विक्रय एवं जमा करने की प्रक्रिया चल रही है।

इन नगरीय निकायों से अब तक अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा अब तक कुल 11 नामांकन दाखिल किया जा चुका है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए 3 और पार्षद पद के लिए 8 नामांकन दाखिल शामिल है। नगर पंचायत पिपरिया में अध्यक्ष के 2 नामांकन और सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुए है। नगरपालिका परिषद कवर्धा में अध्यक्ष पद के लिए आज के दिन कोई नया नामांकन नहीं हुआ।

पार्षद पद के निर्वाचन के लिए अब तक कुल 8 नामांकन दाखिल हुए है। जिसमे कवर्धा नगरीय निकाय में 1, पंडरिया नगर पालिका में 1, पिपरिया नगर पंचायत में 6 इस तरह पार्षद पद के लिए कुल 8 नामांकन फार्म प्राप्त हुए है।