RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

चलती बस बनी आग का गोला, 15 यात्रियों की मौत, कई गंभीर

जैसलमेर। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर को अचानक चलती-फिरती आग का गोला बन गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं सहित करीब 15 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से झुलस गए।

हादसा मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, 57 यात्रियों से भरी बस दोपहर 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। सफर शुरू होने के कुछ ही देर बाद अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

आग लगते ही बस में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान यात्रियों के कपड़े और सामान पूरी तरह जल गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मदद के लिए पहुंचे। पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में इंजन या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई गई है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे ओमाराम भील (30), इमामत (30) और उनके बेटे यूनूस को जोधपुर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस हृदयविदारक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button