छत्तीसगढ़
लुत्तीया डैम हादसे में मृत पांच लोगों का अंतिम संस्कार, गांव में मातम

बलरामपुर। लुत्तीया डैम हादसे में अपनी जान गंवाने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों का शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। धनेश्वरपुर गांव में जैसे ही अंतिम संस्कार शुरू हुआ, पूरा गांव गमगीन माहौल में रो पड़ा।
गौरतलब है कि बांध टूटने से पानी के तेज बहाव में सात लोग बह गए थे। इनमें से पांच के शव बरामद कर लिए गए, जबकि दो लोगों की तलाश अब भी जारी है। हादसा तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र के धनेश्वरपुर गांव का है।
पुलिस जवानों की उपस्थिति में पीड़ित परिवार के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने इस त्रासदी को प्रदेश की बड़ी लापरवाही करार दिया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।