अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

छत्तीसगढ़ में समय से पहले पहुंचा मानसून, बस्तर में भारी बारिश की संभावना

रायपुर। इस वर्ष मानसून ने छत्तीसगढ़ में समय से पहले दस्तक दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून ने बस्तर संभाग में प्रवेश कर लिया है, जबकि सामान्यतः इसके 10 जून तक राज्य में पहुंचने की संभावना जताई जाती है। इस बार मानसून ने अनुमानित समय से 13 दिन पूर्व 28 मई को बस्तर में दस्तक दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। फिलहाल बस्तर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, और देर रात तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने के आसार हैं। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। सुहेला में सर्वाधिक 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ और माकड़ी में 4 सेंटीमीटर, बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर और भोपालपट्टनम में 3 सेंटीमीटर, दरभा, रतनपुर, कुमरदा, नारायणपुर और भाटापारा में 2 सेंटीमीटर तथा तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुंदा, प्रेमनगर, फरसगांव और तमनार में 1 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

प्रदेशवासियों के लिए यह मानसूनी राहत जहां गर्मी से निजात दिला रही है, वहीं कृषि कार्यों की समय से शुरुआत की संभावनाएं भी मजबूत हो रही हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button