, ,

मोदी मतलब 24×7 काम. विकसित भारत की गारंटी पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Share this

new delhi 16 मई 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने देश के लिए अपने विजन पर बात की. विकसित भारत की गारंटी पर भी चर्चा की.

इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि चार चरण के बाद बहुत विश्वास के साथ कह रहा हूं कि देश की जनता बीजेपी और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें देगी. भाजपा अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के तीसरे टर्म में हम देश की इकोनॉमी को दुनिया में तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाएंगे. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है. मैंने लोगों को गारंटी दी है. ’24×7 फॉर 2047′ विकसित भारत बनाना, उसके लिए पूरी ताकत से जुटना, यही काम मैं कर रहा हूं.

जनता की रगों में लोकतंत्र होता है
बीजेपी के 400 के दावे को विपक्ष ओवर कॉन्फिडेंस कह रहा है, इसके जवाब में पीएम ने कहा कि यह कॉन्फिडेंस या ओवर कॉन्फिडेंस मोदी का विषय नहीं है. यह देश की जनता बोल रही है. मैं तो जनता को ईश्वर का रूप मानता हूं. उसके शब्दों में ताकत होती है. जनता की रगों में लोकतंत्र होता है.

‘जो इतना कुछ सहन करता है वो ‘सहनशाह’ ही है’
राहुल को ‘शहजादे’ कहते हैं और प्रियंका गांधी आपको शहंशाह… इस पर पीएम ने कहा कि मैं मानता हूं कि यह सही विश्लेषण किया गया है. जब से मुख्यमंत्री बना तब से लेकर अब तक मैंने इतना सहन किया है, इतने आरोप सहन किए हैं, इतनी गालियां सहन की हैं और जो इतना सारा कुछ सहन करता है वो तो ‘सहनशाह’ ही है.

‘असली शिवसेना और एनसीपी भाजपा के साथ’
शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप चौराहे पर खड़े होकर कहोगे कि मेरा घर लूट लिया गया, तो लोग मजाक उड़ाएंगे कि तुम ऐसे कैसे मालिक हो. तुम्हारे रहते तुम्हारा ही घर लुट गया. असली शिवसेना और एनसीपी भाजपा के साथ हैं, नकली वहां रह गए हैं.

Related Posts