Minister Ramvichar Netam शामिल हुए राष्ट्रीय आम महोत्सव 2024 में

Share this

रायपुर : राष्ट्रीय आम महोत्सव 2024 में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम Minister Ramvichar Netam शामिल हुए। मंत्री नेताम ने X में जानकारी देते हुए लिखा, गत दिवस रायपुर में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव -2024 में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर उद्घाटन कर एवं सभा में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों, कृषक एवं अन्य आगंतुक सज्जनों को संबोधित किया।

इस दौरान विभिन्न आम के फसलों का निरीक्षण एवं कृषि वैज्ञानिकों से बातचीत कर आम के नए फसलों की बागवानी इत्यादि की जानकारी प्राप्त की एवं कृषि एवं पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कर्मियों एवं वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी!