,

खनिज विभाग ने 5 प्रकरणों में 1 लाख 52 हज़ार की वसूली की

Share this
बेमेतरा। कलेक्टर शर्मा के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा जिले मे चल रहे अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण पर रोक लगाने हेतु 22 मई से 24 मई 2024 तक कार्यवाही कर खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत जिले में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही में रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 7 वाहन पकड़े गए। अवैध परिवहन के 7 प्रकरण दर्ज कर 5 प्रकरण मे अर्थदंड राशि 152000 रुपये वसूल की गई है तथा शेष 02 प्रकरण प्रकियाधीन हैं।

4 ट्रकों में अवैध रेत का परिवहन और 3 ट्रकों में अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। खनिज अधिकारी ने बताया है कि सभी मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम) 2022 के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जा रही है। बता दें की कलेक्टर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग की ओर से लगातार खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।
Related Posts