Share this
सरगुजा : विकासखंड बतौली के ग्राम भटको के सरकारी जमीन घोटाले के मामले में 19 व्यक्तियों के नाम से अपराध दर्ज किया गया है। इनमें कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के नीच सहायक भूपेंद्र यादव उसके पिता रामानंद यादव भाई हेमंत यादव के अलावा पटवारी कंच राम पैकरा कानूनगो जान बड़ा सहित 19 लोग पंजीबद्ध किए गए हैं । सभी पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपने नाम से कराया और सरकारी जमीन पर उपजाई गई धान समिति में बेचा।