चैंपियन मार्शल आर्ट अकेडमी भाटापारा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

भाटापारा। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौरा बाई बाल मंदिर परिसर स्थित चैंपियन मार्शल आर्ट अकेडमी भाटापारा में हर्षोल्लास के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की परिक्रमा व पूजन-अर्चन से की गई।
इस प्रतियोगिता में बाल वर्ग में दिव्यांश यादव और भानु देवांगन, वहीं बालिका वर्ग में अदिति कुर्रे और साक्षी बहस ने मटकी फोड़कर बाजी मारी। वहीं प्रशिक्षक वर्ग में ऋषभ सिंह चौहान और महेश राजपूत ने दही-हांडी फोड़कर उपस्थित जनों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का आयोजन बलौदा बाजार-भाटापारा जिला कराते संघ के महासचिव ऋषभ सिंह चौहान के दिशा-निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर चैंपियन मार्शल आर्ट अकेडमी के प्रशिक्षक महेश राजपूत, भानु देवांगन, मोहन वर्मा, प्रवीण मोहल्ले, गुलाबचंद साहू, रिचा यादव, नीलम साहू, अदिति कुर्रे, डागेश्वर फेकर सहित सभी प्रशिक्षकों और बच्चों ने मिलकर दही-हांडी लूट का आयोजन पूर्ण किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं प्रशिक्षकों ने पारंपरिक उत्साह और आनंद के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया।