
दंतेवाड़ा:- अरनपुर नक्सली हमले के मास्टर माइंड जगदीश कुहरामी की तस्वीर सामने आई है। वही बस्तर पुलिस ने घटना में शामिल दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादी कैेडर जगदीश समेत लख्खे ,लिंगे, सोमडू, महेश, हिड़मा, उमेश, देवे, नंद कुमार, लखमा, कोसा, मुकेश तथा अन्य 12 नक्सलियों पर FIR दर्ज की तथा दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।