मंत्री परिषद की 36वीं बैठक में कई अहम निर्णय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद की 36वीं बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में शासकीय सेवकों, दिव्यांगजनों औ यूवीर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बड़े फैसले लिए गए।
शासकीय सेवकों के लिए राहत
मंत्री परिषद ने शासकीय सेवकों की वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
दिव्यांगजनों के हित में बड़ा कदम
बैठक में दिव्यांगजनों के लिए 24 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि राष्ट्रीय दिव्यांगजन को माफ करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को मात्र 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेशल एजुकेटर की भर्ती को हरी झंडी
मंत्री परिषद ने स्पेशल एजुकेटर को एक बार की विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। साथ ही 100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की अनुमति प्रदान की गई है। इसमें सीधी भर्ती चयन परीक्षा के अलावा सीधी भर्ती का भी विकल्प शामिल होगा।
मुख्य सचिव का कार्यभार परिवर्तन
बैठक में प्रशासनिक स्तर पर भी बदलाव किए गए। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की जगह विकाश शील को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज से पदभार ग्रहण कर लिया है।