‘मन की बात’ 100वा एपिसोड : पीएम बोले, ‘हर एपिसोड खास रहा’

Share this

रायपुर / दिल्ली :- पीएम नरेंद्र मोदी ने 100वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसका पहली बार न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर एपिसोड “विशेष” रहा है, यह कहते हुए कि इसने “सकारात्मकता और लोगों की भागीदारी” का जश्न मनाया है। उन्होंने कहा कि यह करोड़ों भारतीयों के मन की बात ‘का प्रतिबिंब है