Share this
नई दिल्ली: भारतीय सेना की महिला सैनिक मंजू ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार यानी 15 नवंबर को लांस नायक मंजू ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। मंजू ऐसा करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गई हैं। ईस्टर्न कमांड ने बुधवार को यह जानकारी साझा की है।
लोगों ने कहा- आप असली शेरनी
अब मंजू के इस कारनामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भारत की असली शेरनी दुनिया से टक्कर लेने को तैयार है। एक अन्य यूजर ने लिखा, शानदार मंजू। हमें आप पर गर्व है, आपका स्वागत है।
आर्मी एडवेंचर विंग ने दी ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुबातिक मंजू ने स्काई डाइविंग के लिए आर्मी एडवेंचर विंग ने ट्रेनिंग दी थी। वहीं, उनके इस स्टंट के दौरान भी दो प्रोफेशनल साथ मौजूद रहे। उन्होंने भी मंजू के साथ छलांग लगाई। इस दौरान उन्होंने मंजू के हाथ और पैर पकड़ रखे थे, जिससे महिला सैनिक को किसी तरह का नुकसान न हो।
इसके बाद दोनों प्रोफेशनल ने मंजू का पैराशूट खोल दिया। फिर तीनों ड्राइव का मजा लेते हुए जमीन पर आ गए। आर्मी एडवेंचर विंग ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।