छत्तीसगढ़
पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, 95 अधिकारियों के तबादले

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ी सर्जरी की गई है। गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के कुल 95 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस तबादला सूची में 35 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और 60 उप पुलिस अधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह कदम पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। तबादलों के जरिए विभिन्न जिलों और इकाइयों में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।



