छत्तीसगढ़
भाटापारा: धान खरीदी में असहयोग पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई – 100 राशन दुकानों का आवंटन निरस्त, अब संचालन पंचायतों के हाथों में

भाटापारा। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत के बीच सहकारी समिति कर्मचारियों के असहयोग और हड़ताल का असर जिले की कई उचित मूल्य दुकानों (पीडीएस) के संचालन पर पड़ने लगा था। कुछ दुकानों के लगातार बंद रहने और शिकायतें बढ़ने पर जिला प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कुल 100 राशन दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। अब इन सभी दुकानों का संचालन संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंप दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सके और व्यवस्था प्रभावित न हो।
जिले में निरस्त की गई दुकानों की सूची:
- बलौदा बाजार ब्लॉक – 27 दुकानें
- कसडोल – 50 दुकानें
- भाटापारा – 20 दुकानें
- सिमगा – 3 दुकानें
प्रशासन का मानना है कि पंचायतों के माध्यम से संचालन होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में पीडीएस वितरण सुचारू रूप से चलता रहेगा और उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।



