छत्तीसगढ़
हॉस्टल की आरक्षित भूमि से 9 अवैध मकान ढहाए, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 एकड़ भूमि पर बने 9 अवैध मकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। यह भूमि हॉस्टल निर्माण के लिए आरक्षित थी, जिस पर लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा कर घर बनाए गए थे।

सुबह से ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस फोर्स मौके पर मुस्तैद रही। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

प्रशासन के अनुसार, आरक्षित सरकारी भूमि पर लगातार बढ़ते अवैध कब्जों पर रोक लगाने और सरकारी परियोजनाओं को बाधारहित पूरा करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी।
रामचंद्रपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।



