Share this
बलौदाबाजार: जिले में पदस्थ नए कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर रेत खदानों की जांच कर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के 86 प्रकरणों में 28 लाख रुपए की पेनल्टी वसूल की है। खनन के लिए जारी पर्यावरण स्वीकृति और उत्खनन पट्टा का घोर उल्लंघन मिलने पर 07 रेत खदान संचालकों को शोकाज नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा है। जिले में रेत खदान संचालकों की मनमानी सामने आई है। उनको रेत खनन के लिए आवंटित खदान की जगह को वे छोड़कर दूसरी जगह पर अवैध ढंग से रेत उत्खनन करते पाए गए हैं। संचनालय के आदेश पर रेत खदानों की जांच खनिज विभाग ने किया। इसमें 13 रेत खदानों में अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला मिला। इसके बाद विभाग ने बलौदा बाजार कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर कार्रवाई किया है।