छत्तीसगढ़
महादेव घाट में अनियंत्रित हाईवा खारून नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला

रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अमलेश्वर की ओर से रायपुर आ रही तेज़ रफ्तार हाईवा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे खारून नदी में जा गिरी। हादसे से पहले ट्रक ने घाट के पास स्थित एक पान ठेले को टक्कर मारी, लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद लोग सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक नशे की हालत में था और वाहन से उसका नियंत्रण हट गया। जैसे ही हाईवा पुल से नीचे गिरा, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।