छत्तीसगढ़
लूतिया डैम हादसा: मंत्री राम विचार नेताम पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने, हर संभव मदद का दिया भरोसा

बलरामपुर। लूतिया डैम हादसे के बाद हालात का जायजा लेने आज छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे में प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की।
मंत्री नेताम ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने जिला प्रशासन और बचाव टीम को निर्देश दिए कि हादसे में लापता तीन लोगों की जल्द से जल्द तलाश की जाए। मौके पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे और राहत कार्य की स्थिति का जायजा लिया।
इसके साथ ही मंत्री नेताम ने पीड़ित परिवार को आवश्यक सामग्री वितरण करवाया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द घर सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भी विशेष आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की जाएगी।