Share this
बिलासपुर. न्यायधानी के दयालबंद बिजली ऑफिस से 13 लाख 33 हजार की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार इस बड़ी घटना को हथियार के साथ आए 4 नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दिया है. वहीं वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है.
बता दें कि, नकाबपोश बदमाशों ने ATP ऑपरेटर वीरेंद्र सोनवानी पर नशीली दवा छिड़ककर बेहोश किया. उसके बाद काउंटर पर रखे पैसे लेकर बदमाश फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर पहुंचकर इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.