Share this
LIC Scheme : अगर आप सस्ती ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं. अब आप एलआईसी की पॉलिसी पर आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं.
क्योंकि एलआईसी ने भी अब अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देना शुरू कर दिया है. एलआईसी के इस लोन के लिए आप आराम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस लोन की खासियत ये है कि इस पर आपको ब्याज भी कम देना पड़ेगा. इस तरह के लोन के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिसने एलआईसी की पॉलिसी ले रखी है.
अगर आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC) की पॉलिसी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ब्याज जमा करना होगा. आपको बता दें कि इस पर आपको सबसे कम ब्याज भरना होता है. बीमा कंपनी आपसे 9 फीसदी के हिसाब से ब्याज वसूलती है. हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी आय पर निर्भर करता है. एलआईसी 5 साल के लिए पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है. यानि आप एलआईसी के पॉलिसी पर केवल 5 साल के लिए लोन ले सकते हैं.
ऐसे करना होगा आवेदन
अगर आप एलआईसी की योजना के माध्यम से पर्सनल लोन लेने की तैयारी में हैं तो आप आराम से घर बैठे LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन की जानकारी ले सकते हैं और वहीं से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहां आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और डाउनलोड करके उस पर साइन करनी होगी और उसे स्कैन करके एलआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपकी लोन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके बैंक अकांउट में लोन की पूरी राशि जमा हो जाएगी. आप एलआईसी से आराम से 20 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इतनी होगी EMI
अगर आप 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं और लोन की अवधि 1 साल है. इस पर 9 फीसदी की दर से ब्याज लगता है तो आपकी 1 साल की EMI तो 8745 रुपए होगी. 2 साल की EMI 4568 रुपए की होगी और इसी तरह 5 साल के लिए EMI 2076 रुपए होगी