बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस की बड़ी उपलब्धि ,मिलने की आस छोड़ बैठे लोग अपने बीच पाकर पुलिस को दिया धन्यवाद

Share this

बलौदाबाजार – पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में खोजबीन करते हुए 201 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त हुई है। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के *मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रूपये* है। अभियान में पुलिस टीम द्वारा *जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, बेमेतरा आदि जिलों के सांथ-सांथ दीगर राज्य राजस्थान के शहरों से भी मोबाइल रिकवर* किया गया है। इस अभियान के दौरान *भाटापारा शहर क्षेत्र के बाजार एवं भीड-भाड वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को भी गिरफ्तार* कर *आरोपी से 16 मोबाइल जप्त करते हुए, विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर, आरोपी को जेल* भेजा गया है। पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की आस खो चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन सभी के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

गुमा हुआ *मोबाइल पुनः उनके मालिकों को वापस कर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को नववर्ष का एक प्रकार से उपहार भेंट किया गया है। इसके पूर्व में भी विशेष अभियान चलाकर 03 बार अभियान चलाकर 203, 101 एवं 109 मोबाइल रिकवर कर उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किया जा चुका है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अब तक 04 बार अभियान चलाकर 65 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 614 मोबाइल रिकवर* किया जा चुका है।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा *कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा मोबाइल चोरी का अथवा किसी अपराध में उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभावे।* सांथ ही उन्होंने अपील किया कि, अपना मोबाइल सुरक्षित रखें। किसी व्यक्ति का मोबाइल पाने वाला, दीगर व्यक्ति मोबाइल का गलत उपयोग कर सकता है, इसलिए अपना मोबाइल संभाल कर रखें।मोबाइल रिकवर करने हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन राजपूत, आर. कुमार जायसवाल, अजय यादव, अमीर राय, लोरिक शांडिल्य, ब्रिजेंद्र निराला एवं महिला आरक्षक नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा।