छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 31 नक्सली ढेर – अमित शाह बोले, 2026 तक नक्सलवाद का होगा खात्मा

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 31 नक्सली ढेर – अमित शाह बोले, 2026 तक नक्सलवाद का होगा खात्मा
Share this

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सल मुक्त भारत की दिशा में एक अहम सफलता बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि किसी भी नागरिक को अपनी जान न गंवानी पड़े।”

650 से अधिक जवानों ने घेरा नक्सली ठिकाना

बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुई इस मुठभेड़ में 650 से अधिक सुरक्षाबलों ने हिस्सा लिया। इलाके को चारों ओर से घेरकर नक्सलियों के ठिकानों पर हमला किया गया। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हुए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा गया।

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इस अभियान में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “देश इन वीर जवानों का सदा ऋणी रहेगा।”

छत्तीसगढ़ को भी 2026 तक नक्सल मुक्त करने का संकल्प

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा।”