छत्तीसगढ़
निशुल्क गणेश वितरण में बड़ी गड़बड़ी, बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज

बलरामपुर | बलरामपुर जिले में निशुल्क गणेश वितरण योजना में बड़ी अनियमितता सामने आने के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग के अनुसार वर्ष 2025-26 में छात्रों को मुफ्त गणेश वितरण योजना के तहत कुल 3 लाख 16 हजार 488 गणेश बांटे जाने थे, लेकिन केवल 2 लाख 38 हजार 66 छात्रों को ही वितरण किया गया। शेष गणेश वितरण में गड़बड़ी और छात्रों की गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर कार्रवाई की गई है।
इस मामले में शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने निलंबन का आदेश जारी किया है। विभागीय जांच में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।