संसद में महाकुंभ हादसे पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित, किरेन रिजिजू ने जताई आपत्ति

संसद में महाकुंभ हादसे पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित, किरेन रिजिजू ने जताई आपत्ति
Share this

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन महाकुंभ हादसे पर चर्चा को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया, जिससे प्रश्नकाल बाधित हो गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के इस रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे अनुचित बताया।

रिजिजू ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल पूछने का अवसर होता है, लेकिन विपक्षी दल इसमें व्यवधान डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम विपक्षी साथियों से आग्रह कर रहे हैं कि वे सदन की कार्यवाही में बाधा न डालें, क्योंकि जनता उनसे सवाल पूछेगी कि वे सदन में क्यों आए हैं?”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी विपक्षी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी बात रखने का अवसर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मिलेगा।

विपक्ष का आरोप – सरकार बच रही जिम्मेदारी से

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने महाकुंभ हादसे को लेकर जोरदार हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा से बच रही है, जबकि इस घटना पर व्यापक बहस होनी चाहिए।

वहीं, सत्तापक्ष ने कहा कि वे महाकुंभ हादसे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष के लगातार हंगामे से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है।