Share this
पटना: बिहार के पहले मुख्यमंत्री एवं बिहार केसरी के नाम से जाने-जाने वाले श्रीकृष्ण सिंह की 136 वीं जयंती है। इस मौके पर प्रदेश के साथ ही देश के मशहूर टीचर खान सर को बिहार केसरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
लेकिन उस चीज को हमने 7।5 हजार रुपये में कर दिया। हम लोगों को लगता होगा कि साढ़े सात हजार रुपये बहुत कम हैं। एक बार लड़की ने कहा कि सर शाम वाले बैच को मॉर्निंग में शिफ्ट कर दीजिए। हमने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है।तत्पश्चात, उससे परेशानी पूछी तो उसने बताया कि शाम को उसे दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना होता है।इतना ही नहीं एक लड़का बालू भरता था, उससे फीस देता था। हम कैसे फीस ले लेंगे। हमारा हाथ कांप गया। खान सर की ये बातें सुनकर वहां उपस्थित सेलिब्रिटी की आंखों में आंसू आ गए थे। पढ़ने वाले निर्धन बच्चों की समस्याएं देख कर खान सर ने ठाना कि वो कभी पैसों के कारण किसी स्टूडेंट की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे।