छत्तीसगढ़

हत्या के आरोपित को तलाशते रायपुर पहुंची केरल पुलिस, नहीं मिला कोई सुराग

Share this

रायपुर : डेढ़ साल पहले हत्या के एक मामले में वांटेड संदिग्ध आरोपित की तलाश पश्चिम बंगाल, ओडिशा से करते हुए केरल पुलिस रायपुर पहुंची है।फिलहाल आरोपित का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।केरल पुलिस का कहना है कि मृतक और हत्या का संदिग्ध आरोपित गांजा तस्करी से जुड़े हुए है।केरल के त्रिशूर जिले में डेढ़ साल पहले हुई थी डैनी माइकल की हत्यामिली जानकारी के मुताबिक केरल के त्रिशूर जिले में वर्ष 2021 में हत्या की वारदात हुई थी। पुलिस को आशंका है कि हत्या का आरोपित पश्चिम बंगाल, ओडिशा या छत्तीसगढ़ में कहीं छिपा हो हो सकता है,क्योंकि पुलिस को इसके इनपुट भी मिले थे।यहीं कारण है कि केरल पुलिस हत्या के आरोपित को तलाशते रायपुर पहुंची है।पुलिस ने हत्या के आरोपित को पकड़वाने या उसकी पुख्ता जानकारी देने वाले को 25 हजार रूपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है। केरल राज्य के त्रिशूर जिले के एरुमापेट्टी थाना क्षेत्र में 22 नवंबर 2021 को डैनी माइकल की लाश उसके घर में बरामद हुई थी।घटनास्थल पर पुलिस को एक लाठी मिली थी, लाठी पर खून के धब्बे पाए गए थे।एरुमापेट्टी पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का अपराध दर्जकर जांच शुरू की तो पता चला कि हत्या करने वाला किसी हिंदी भाषी राज्य का रहने वाला है। तब पुलिस घटनास्थल के पास के संदिग्ध आरोपित के मोबाइल लोकेशन की जांच करने के बाद उसकी तलाश पश्चिम बंगाल, ओडिशा में करते हुए शनिवार को रायपुर पहुंची।पुलिस ने आरोपित की फोटो रायपुर पुलिस से साझा करते हुए गिरफ्तारी में मदद मांगी है।