बलरामपुर ब्रेकिंग: राज्य स्थापना रजत जयंती पर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन

रामानुजगंज, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित काका लरंग साय एवं स्व. राधेश्याम जायसवाल स्मृति क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को रामानुजगंज हाई स्कूल मैदान में भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में खेल और सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।

समापन समारोह में वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल और नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनका दर्शकों ने जमकर आनंद लिया। मैदान में छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि सीमावर्ती झारखंड से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, जिससे आयोजन स्थल खचाखच भरा नजर आया।
टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उत्साह व खेल भावना की सराहना की। इस क्षेत्रीय फुटबॉल आयोजन ने स्थानीय प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मंच प्रदान किया।
समापन के साथ ही रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह टूर्नामेंट क्षेत्र के खेल इतिहास में एक यादगार आयोजन के रूप में दर्ज हो गया।



