अन्य खबरेंदुर्घटनाबड़ी खबर

कबीरधाम पुलिस का नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार, उड़ीसा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से जुड़े तस्कर की गिरफ्तारी

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उड़ीसा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से जुड़े गांजा तस्करी नेटवर्क के आरोपी रघुवीर उर्फ बिल्लू राउत को गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में सप्लाई करता था।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी के संगठित नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गत 7 जनवरी 2025 को चौकी दशरंगपुर, थाना पिपरिया के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक हुंडई वेन्यु कार (CG-07-BX-5675) से 6.320 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। इस मामले में थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 10/2025, धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर धनराज पवार और मोहम्मद इरफान खान को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि गांजा की खरीद ऑनलाइन माध्यम से भी की जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने 26 फरवरी 2025 को ऑनलाइन भुगतान से जुड़े आरोपी शिवम यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा था।

अब इस नेटवर्क की कड़ी में पुलिस ने चौथे आरोपी रघुवीर उर्फ बिल्लू राउत को 27 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह सामने आया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। साइबर सेल की मदद से तकनीकी विश्लेषण कर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और फिर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस को अब इस नेटवर्क के बड़े सप्लायर के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर उड़ीसा में सप्लाई चैन के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरे प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी एवं कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली लालजी सिन्हा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। विवेचना उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान द्वारा की जा रही है, जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की संलिप्तता को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, एएसआई चंद्रकांत तिवारी, संजीव तिवारी, हेड कांस्टेबल चुम्मन साहू, आरक्षक संदीप शुक्ला, नरेंद्र चंद्रवंशी और राजेंद्र साहू सहित थाना कोतवाली व साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अब उड़ीसा के मुख्य सप्लायर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की दिशा में तेजी से काम कर रही है। पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस सोर्स से लेकर डेस्टिनेशन तक सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें गांजा, नशीली गोलियों, ड्रग्स या अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व परिवहन की कोई भी सूचना प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा सके।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button