RO.NO. 01
मनोरंजन

बॉर्डर पर जंग, बॉक्स ऑफिस पर टक्कर: सनी देओल vs रानी मुखर्जी

मुंबई। जनवरी के आखिरी दिनों में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ सनी देओल की मेगा बजट फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पहले से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटा रही है, वहीं दूसरी ओर अब रानी मुखर्जी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ के साथ मैदान में उतर चुकी हैं। 30 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

देशभक्ति और एक्शन से भरपूर ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही मजबूत पकड़ बना ली है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं। फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही शानदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दर्शकों को फिल्म का दमदार एक्शन, भावनात्मक कहानी और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस खूब पसंद आ रही है। यहां तक कि इसने हालिया सुपरहिट फिल्मों के पहले हफ्ते के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है।

अब इसी मजबूत बॉक्स ऑफिस माहौल में ‘मर्दानी 3’ ने एंट्री ली है। इस बार रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आ रही हैं। अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में थ्रिल और एक्शन को पहले से ज्यादा तीखे अंदाज में पेश किया गया है। पिछली दोनों फिल्मों की सफलता के बाद इस फ्रेंचाइजी से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में रानी के साथ मल्लिका प्रसाद और जानकी बोड़ीवाला भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। ट्रेलर में रानी का सख्त और बेखौफ अवतार दर्शकों को खासा प्रभावित कर चुका है।

इसी बीच आने वाले हफ्तों में एक और बड़ी फिल्म दर्शकों का इंतजार बढ़ा रही है। तापसी पन्नू की फिल्म ‘अस्सी’ 20 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तापसी एक वकील की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म के मोशन पोस्टर ने पहले ही उत्सुकता जगा दी है। इस प्रोजेक्ट में कनी कुसरुति, रेवती, नसीरुद्दीन शाह, जीशान अय्यूब और मनोज पाहवा जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं। कहानी को गौरव सोलंकी ने लिखा है।

कुल मिलाकर साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड दर्शकों को एक के बाद एक दमदार फिल्मों का तोहफा दे रहा है, जिससे सिनेमाघरों में रौनक बनी हुई है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button