Share this
जयपुर। राजस्थान बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें जनता से कई वादे किए गए है। जयपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई है।मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का रुख राजस्थान की ओर हो गया है।आज भारतीय जनता पार्टी जहां पर घोषणा पत्र जारी करेगी, वहीं इसके पांच बड़े राष्ट्रीय नेता प्रदेश भर में अलग-अलग स्थान पर चुनावी सभाएं करेंगे। कांग्रेस की बात की जाए तो पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और तीन सभाएं संबोधित करेंगे।