IND vs AUS: क्लार्क का भरोसा, तीसरे वनडे में विराट करेंगे सबसे ज्यादा रन

Cricket Updates: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थोड़े संघर्ष का सामना कर रहे हैं। पहले दो वनडे मैचों में उन्हें लगातार शून्य पर आउट होना पड़ा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क अभी भी उन्हें इस सीरीज का सबसे बड़ा रन-स्कोरर मान रहे हैं।
कोहली अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे की तैयारी में जुटे हैं। एडिलेड और सिडनी में खेले गए शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होना उनके करियर का एक नया अनुभव रहा।
माइकल क्लार्क ने “बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट” में कहा, “हालांकि विराट ने दो मैचों में खाता नहीं खोला, फिर भी मैं उन्हें इस सीरीज का सबसे बड़ा रन बनाने वाला बल्लेबाज मानता हूँ। तीसरे वनडे में हेज़लवुड की गेंदबाज़ी के बावजूद उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा।”
क्लार्क ने यह भी कहा कि भारत तीसरे वनडे में जीत हासिल कर टी20 सीरीज से पहले आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगा। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि भारत यह मैच जीते। मैंने पहले 2-1 ऑस्ट्रेलिया की भविष्यवाणी की थी, लेकिन अगर भारत जीतता है तो यह टीम के लिए अच्छा संकेत होगा।”
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने यहाँ सात वनडे में 146 रन बनाए हैं, औसत 24.33 और स्ट्राइक रेट 82.95 के साथ। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कुल 31 वनडे में उनके नाम 1,327 रन हैं, औसत 47.39 और स्ट्राइक रेट 88.34 के साथ, जिसमें छह अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं।



