अन्य खबरेंबड़ी खबर

UPI यूजर्स की बढ़ रही संख्या, लगातार तीसरे महीने 1000 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, अक्टूबर में 11 बिलियन का आंकड़ा

UPI Transaction in October 2023: भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसमें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) का बहुत बड़ा रोल है.नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में देशभर में रिकॉर्ड 1000 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI Transaction) हुए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह लगातार तीसरा महीना है जब यूपीआई लेनदेन की संख्या 1000 करोड़ के पार गई है.

अक्टूबर 2023 में कुल 1,414 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए यूजर्स ने 17.16 लाख करोड़ रुपये एक दूसरे को ट्रांसफर किए हैं.लगातार तीन महीने से 1000 करोड़ से ज्यादा हुए ट्रांजेक्शनगौरतलब है कि ट्रांजेक्शन के लिहाज से यूपीआई के इस्तेमाल में 55 फीसदी और ट्रांजेक्शन राशि के लिहाज से 42 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज अक्टूबर में दर्ज की गई है. वहीं सितंबर 2023 के आंकड़ों की बात करें तो यूपीआई के जरिए 1056 करोड़ ट्रांजेक्शन से यूजर्स ने 15.80 लाख करोड़ की राशि का लेनदेन किया था. वहीं अगस्त में 1058 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 15.76 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन किए गए थे.

   

बढ़ रहा यूपीआई का चलन
2016 में लॉन्च हुए यूपीआई का चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है. आजकल लोग कैश ट्रांजेक्शन के बजाय डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नवंबर में भी फेस्टिव सीजन के कारण यूपीआई ट्रांजेक्शन में और तेजी की उम्मीद है. NPCI के डाटा के मुताबिक IMPS के जरिए अक्टूबर में 49.3 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए 5.38 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है. ऐसे में रकम के लिहाज से इसमें 15 फीसदी और ट्रांजेक्शन के लिहाज से 2 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई है.

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button