Share this
रायपुर, 02 नवम्बर 2022
– ध्वज छत्र इस नृत्य का मुख्य आकर्षण।
– हाथी के चलेने जैसा स्वरूप है इस नृत्य का, जिसमें छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।
– पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है ये परम्परा, सांगली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है नृत्य।
– बांसुरी की तान, झाँझ सबसे मुख्य वाद्य यंत्र।
– इस नृत्य में शिव पार्वती का जुड़ाव दर्शाया गया है। माँ पार्वती रूठ गई है, इस दृश्य का भी प्रस्तुतिकरण कहा जा सकता है।