बलौदाबाजार जिले में कानून वेवस्था को लेकर जिले की बड़ी बैठक ,बढ़ते अपराध ,ओवर रेट में शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश….

Share this

बलौदाबाजार,11 नवंबर 2022/कलेक्टर रजत बंसल एवं एसएसपी दीपक झा ने आज यहां कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक लेकर जिले में कानून एवं व्यवस्था की ताजा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने दोनों अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ घटनाओं पर नजर रखते हुए समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे भी उपस्थित थे। कलेक्टर बंसल ने बैठक में कहा कि धान खरीदी प्रारंभ हुआ है उस आप सभी अवश्य रूप से नजर रखें। इसके साथ ही समय समय पर कुछ खरीदी केन्द्रों पर पुलिस की पेट्रोलिंग किया जाना जरूरी है। इस दौरान विशेषकर कोचिया एवं बिचौलिया की गतिविधियों पर नजर रखी जाये। सीमाओं पर निर्मित जांच-नाका पर अवैध धान परिवहन के उपाय किये जायें। बंसल ने रोड़ एक्सीडेंट पर गंभीर चिंता व्यक्त करतें हुए नगरों के कुछ क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले की हास्पिटल एवं ऊंचे बिल्डिंग का फायर ऑडिट करने के निर्देश दिये। उन्हें बताया जाये कि फायर की दृष्टिकोण से क्या कमियां हैं, इसे पूरा कराया जाये। साम्प्रदायिकता एवं धर्मांतरण के मामलों का समय पूर्व निदान कर लें। यदि कोई पुराना विवाद हैं तो उसके बारे में समीक्षा कर निर्णय लिया जाना चाहिये। सोशल मीडिया पर भी नजर रखें। यदि कोई गलत तथ्य प्रकाशित किया जा रहा है, तो उस पर सोशल मीडिया मॉनीटरिंग समिति के सामने लाकर नियमानुसार कार्रवाई किया जाये। असामाजिक तत्वों का सूचीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई किया जायेगा एवं इस तरह एसीएडीएम-एसडीओपी की संयुक्त बैठक अब अपने क्षेत्र में हर 15 दिनों में आयोजित करने के निर्देश दिए है। साथ ही ओवर रेट में हो रही शराब बिक्री पर भी नजर रखने कहा है।पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने कहा कि सीमेन्ट कम्पनियों की बड़ी-बड़ी गाड़ियों को नियन्त्रित किया जाये। उनके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बेजा कब्जा को हटाने की कार्रवाई भी किया जाये। चिटफण्ड कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

Related Posts