भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र पर आज अहम सुनवाई

बलरामपुर। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते का जाति विवाद एक बार फिर चर्चा में है। विधायक के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठे सवालों पर आज जिलास्तरीय जाति सत्यापन समिति के समक्ष अहम सुनवाई होने जा रही है। यह इस मामले में तीसरी बार सुनवाई होगी।
जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज ने विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर ही यह पूरा मामला अब जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति के समक्ष विचाराधीन है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि विधायक का जाति प्रमाण पत्र उनके पति से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2001-02 में तत्कालीन वाड्रफनगर एसडीएम द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जिसकी वैधता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
आज होने वाली सुनवाई को लेकर प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। कलेक्टर कार्यालय परिसर में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अब सभी की नजरें आज होने वाली सुनवाई और जिला स्तरीय सत्यापन समिति के निर्णय पर टिकी हुई हैं, जो इस विवाद में अहम मोड़ ला सकता है।



