छत्तीसगढ़
रिंग रोड पर खड़े संदिग्ध ट्रक से अवैध साल लट्ठा बरामद ,करीब 3 लाख की क़ीमती लकड़ी समेत ट्रक जप्त

बलरामपुर। रिंग रोड पर खड़े एक संदिग्ध ट्रक से अवैध साल लट्ठा बरामद किया गया है। वन विभाग की टीम ने मौके से करीब 3 लाख रुपये की कीमती लकड़ी के साथ ट्रक को जप्त कर लिया।
जांच में ट्रक में कुल 21 नग साल लट्ठा लोड पाया गया। वन विभाग ने इसे भारतीय वन अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ड्राइवर फरार
ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
वनमण्डला अधिकारी की कार्रवाई
वनमण्डला अधिकारी आलोक बाजपेई के निर्देशन में लगातार अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अधिकारियों के इस कड़े रुख से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध लकड़ी तस्करी की सूचना तुरंत नजदीकी वन कार्यालय या पुलिस को दें।



