सबसे बड़ा झूठा सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम आगे आएगा : सीएम भूपेश बघेल

Share this

रायपुर। चॉपर में सवार सीएम भूपेश बघेल से ANI ने बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “… आप(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए हैं और आपको सवालों के जवाब देने होंगे। आप क्यों जातीय जनगणना नहीं कराते हैं? आपको किसका डर है?… सबसे बड़ा झूठा सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम आगे आएगा… वह ये लड़ाई सीधी नहीं लड़ रहे हैं। कभी झूठा आरोप लगा देंगे तो कभी ED को सामने ले आएंगे… ”बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आज अलग अलग जिले के दौरे पर निकले हैं। दोपहर 3.50 को नवागढ़ गुरु रूद्र कुमार के लिए आमजन से वोट की अपील करेंगे। इसके बाद राजधानी लौटकर 06.50 बजे प्रियंका गांधी के रोड शो में शामिल होंगे। इसके प्रियंका शाम 4.30 बजे रायपुर पहुंच रहीं हैं। सीधे राजीव गाँधी चौक मे स्व राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेगी।इसके बाद वे कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, से होते हुए अग्रसेन चौक, से तेलघानी चौक तक जाएंगी।

Related Posts