Share this
डोगरगढ़। डोगरगढ़ विधानसभा में विधायक भुनेश्वर बघेल का लोगों के साथ परिवार जैसा माहौल जिससे प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक के बड़े कुसमी, छोटे कुसमी, डारागांव, ढारा ,देवकट्टा ,अछोली के लगभग 101 युवा ,महिला, वरिष्ठ जनो ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल जी के द्वारा हर क्षेत्र सभी वर्गों का विकास सम्मान सहयोग परिवार जैसा माहौल पूरे डोगरगढ़ विधानसभा शहर गांव घर तक पहुंचा है.
जिसके कारण सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया जिससे विधायक भुनेश्वर बघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लता साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान की उपस्थिति में गमछा डालकर गुलाल से तिलक लगाकर लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया कांग्रेस प्रवेश करने वाले राजाराम पटेल ,राजेंद्र वर्मा, देवानंद, हीरालाल अंबादे, भेखराम पटेल, नोहर पटेल, बिहारी पटेल, पन्ना यादव पंचराम ,हरिचंद पटेल, सुरेश पटेल , ,शिव यादव, विशालीक पटेल, गौतम पटेल, महेश कंवर, लोकेश पटेल, केसवराम पटेल, हेमंत पटेल, मिथिलेश पटेल, गोपाल पटेल, रवि साहू ,धर्मेंद्र पटेल, पूरन पटेल, राजकुमार यादव, डोमेन पटेल, त्रिभुवन साहू ,मनोज पटेल, हरिदास डहरिया, श्याम रतन कोसरे, यशवंत गायकवाड, उमेश घोगरे, मनोज घोगरे, नंदेश्वर कुर्रे, रूप दास चेलक, संतू घोगरे, गोपेश खैरे, प्रकाश डहरिया, रमेश खरे, मूलचंद कुर्रे, सुरेंद्र दास घोगरे एवं कार्यकर्ता गण सेक्टर प्रभारी दिनेतु प्रकाश जांगड़े,योधन दास साहू, विधायक प्रतिनिधि राजू वर्मा, फत्तू वर्मा ,मंडी सदस्य फिरंगी पटेल ,उपाध्यक्ष पहलाद वर्मा, युवा नेता गौतम वर्मा, दीपेंद्र टांडेकर ,रुपेश वर्मा ,उमेश्वरी साहू, रघुवीर साहू ,रामचरण कंवर, दीपाली उपाध्याय, प्रहलाद सिन्हा, देवकरण सिन्हा , महेश मंडावी एवं अन्य उपस्थित थे ।