भाटापारा

बलौदाबाजार भाटापारा से प्रति दिन सैकडों की संख्या मे यात्रा करने वाले राहगीर जानजोखिम मे रखकर जुडते है राष्ट्रीय राज्य मार्ग से…

भाटापारा…. तरेंगा लिमतरा मार्ग से होते हुये सडक मार्ग से जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर बिलासपुर मुख्य हाईवे मार्ग पडता है वही शहर के अन्य सभी छोटे मार्गों को मुख्य हाईवे मार्ग से जोडने के लिये सर्विस के लिये सर्विस मार्ग का निर्माण किया जाता है जो प्रमुखता से हाईवे मार्ग से लगे विश्रामपुर दामाखेडा चारौदा नारायणपुर सहित आदि विभिन्न छोटे छोटे ग्राम क्षेत्र है जहाँ मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडने के लिये सीधे तोर पर सर्विस रोड कि व्यवस्था दिया गया है परंतु लिमतरा से भाटापारा बलौदाबाजार जिला मार्ग के लिये सीधे तौर पर सर्विस रोड का मार्ग नही दिये गया है जो संजारी नवागांव से होते हुये सिमगा जाया जाता है *सर्विस रोड का सही परिभाषा क्या है* सर्विस रोड का मतलब हर वह राजमार्ग है जो आम तौर पर समानांतर चलता है लेकिन भौतिक बाधा से मुख्य सडक से अलग होता है और मुख्य रुप से आसन्न संपत्ति तक पहुंच प्रदान करने का इरादा रखता है परंतु यहा इस मार्ग के राहगीरों को इस मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडने हेतु सीधे तोर पर सर्विस रोड की सुविधा नही दिये जाने से राहगीरों को लिमतरा चौक से होते हुये मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के सडक को क्रास करते हुये अपने मुख्य दिशा की और जाने पडता है जिसके कारण रायपुर दिशा की और जाने के लिये नांदघाट मुंगेली भाटापारा कुंरा रोहरा अर्जुनी तरेंगा सहित 6 सीमेंट फैक्ट्रियों के भारी हैवी वाहनों को दो मुख्य सडक क्रास करने से अनेक प्रकार की दुर्घटनाओं के संभावनाओं के आशंका के साथ कई प्रकार के असुविधाओं का भी सामना करना पडता है साथ ही लिमतरा चौक मार्ग पर दुकान व्यवसाय , हैवी वाहनो का जमघट व अवैध अतिक्रमण के चलते यातायात का भी दबाव रहता है *राज मार्ग के ब्रीज के उपर लाईट का पोल ही नही* गौरतलब है कि इसी मार्ग के नादघांट लिमतरा सडक के ब्रीज के उपर लाईट का पोल नही होने से राहगीरों को अंधेरा का भी सामना करना पडता है जबकि अन्य मुख्य सडक मार्ग के ब्रीज मे पीले रोशनी से जगमगाता उजियारा देखने को मिलता है परंतु यहा पर वह पीले सुनहरी रोशनी की व्यवस्था नही दिया गया है *सर्विस रोड के मामले मे क्या राजनीतिक फंडा शिकार है? बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग*गौरतलब है कि लिमतरा चौक मार्ग आवागमन के दृष्टि से यहा स्थानीय लोगों का भी रोजगार व व्यवसाय का मुख्य साधन है परंतु बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से यहा का रोजगार व व्यपार पर भी बहुत कुछ असर पडा है ऐसे मे लिमतरा मार्ग से बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग से संजारी नवागांव होते हुये सीधे सर्विस मार्ग निकालकर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड दिया जाता है तो बहुत कुछ असर यहां के स्थानीय लोगों के जीविकोपार्जन पर असर पडने की संभावना बड जाता परंतु क्या दूसरे नजरिए से बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग से प्रतिदिन कई सैकडो की संख्या मे प्रतिदिन यात्रा करने वाले राहगीरों के जिंदगी व समय से खिलवाड़ किया उचित है? अगर नही तो जल्द राष्ट्रीय राज्य सडक मार्ग को राहगीरों को हो रही असुविधा को ध्यान मे रखते हुये सीधे संजारी नवागांव से होते हुये राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सुविधा दिया जाना आवश्यक है अन्यथा भविष्य मे यहां के लोगों सर्विस रोड के अभाव मे होने वाले दुर्घटना के लिये फिर किसे दोषी माना जायेगा *लोकनिर्माण विभाग अनुविभागीय अधिकारी**टी.आर. कौशिक*सडक मार्ग से होते हुये बलौदाबाजार भाटापारा से राष्ट्रीय राज्य मार्ग से जुडने हेतु सर्विस मार्ग की व्यवस्था नही दिया गया है जिसके लिये नेशनल हाईवे विभाग जवाबदार है

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button