भयावह सड़क हादसा: दो ट्रकों के बीच फंसी कार में लगी आग, 8 लोगों की मौत, कई घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुंबई–बेंगलुरु राजमार्ग पर स्थित नवले ब्रिज के पास दो भारी कंटेनर ट्रकों के बीच एक कार फंस गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। इस भीषण दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से कुचल गई और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार में सवार सभी आठ लोग झुलस चुके थे।
दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पूरी तरह से दो ट्रकों के बीच दब चुकी है और दोनों वाहनों में भयंकर आग लगी हुई है।
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने फिलहाल एक ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से यह टक्कर हुई हो सकती है।



