RO.NO. 13129/116
व्यापार

डाक विभाग और BSNL में ऐतिहासिक समझौता, हर गांव तक पहुंचेगी सस्ती मोबाइल सेवाएं

नई दिल्ली। गांव-गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी को पहुंचाने के उद्देश्य से डाक विभाग और सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आपसी सहयोग का नया कदम उठाया है। दोनों संस्थाओं ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत देश के सभी डाकघर BSNL प्रीपेड सिम कार्ड और टॉप-अप रिचार्ज सेवाओं के बिक्री केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारतीय डाक के 1.65 लाख डाकघर अब BSNL सिम कार्ड्स और रिचार्ज सेवाओं की बिक्री करेंगे। BSNL जहां सिम स्टॉक और स्टाफ प्रशिक्षण प्रदान करेगा, वहीं डाक विभाग नए ग्राहकों को जोड़ने और सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएगा। असम में सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद यह पहल अब राष्ट्रीय स्तर पर लागू की जा रही है।

डाक विभाग की महाप्रबंधक (नागरिक केंद्रित सेवाएं एवं आरबी) मनीषा बंसल बादल ने कहा, “यह साझेदारी भारतीय डाक की विश्वसनीय पहुंच को BSNL की दूरसंचार विशेषज्ञता के साथ जोड़ती है, जिससे हर नागरिक को किफायती और सुलभ कनेक्टिविटी मिलेगी।” दोनों पक्ष साइबर सुरक्षा और डेटा गोपनीयता के सख्त मानकों का पालन करते हुए मजबूत निगरानी और मासिक मिलान की व्यवस्था भी करेंगे।

बीएसएनएल ने हाल ही में मेक-इन-इंडिया पहल के तहत देशभर में अत्याधुनिक 4जी नेटवर्क स्थापित किया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के रणनीतिक कदमों से BSNL को पुनर्जीवित किया गया है, जबकि पिछली सरकार ने इसे “वेंटिलेटर सपोर्ट” पर छोड़ दिया था।

यह साझेदारी ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में मोबाइल सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने और डिजिटल खाई को पाटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button