Share this
Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार (27 जून) को मानसून की एंट्री हो गई. मानसून की पहली ही बारिश ने हिमाचल की राजधानी शिमला में भारी तबाही मचाई है. देर रात शिमला में जोरदार बारिश हुई. इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
भारी बारिश की वजह से मलबा सड़कों पर आ गया. इसके चलते कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गई. यही नहीं, कई जगह मलबा सड़क पर आ जाने की वजह से ट्रैफिक भी बाधित हुआ. कांगड़ा, सिरमौर और चंबा में भी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है.
कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
शिमला के चमियाना इलाके में भी तबाही का मंजर देखने के लिए मिला. यहां मलबे में तीन गाड़ियां दब गई. गाड़ी मालिक खुद ही अपनी गाड़ियों के आसपास मलबा हटाते हुए दिखाई दिए. बारिश की वजह से लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. शिमला के मल्याणा इलाके में भी बारिश की वजह से चट्टानें टूट कर गाड़ियों पर आ गिरी. इसकी वजह से भी करीब छह गाड़ियों को नुकसान हुआ.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहले ही भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ था. फिलहाल शिमला और इसके आसपास के इलाकों में मौसम साफ है, लेकिन दो जुलाई तक राज्य में इसी तरह बारिश होते रहने का पूर्वानुमान है.
हिमाचल में गुरुवार को हुई मानसून की एंट्री
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक हेमराज वर्मा ने बताया कि राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है. आने वाले चार दिनों में पूरे प्रदेश में इसका असर नजर आएगा. इस साल प्रदेश में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है. मार्च, अप्रैल और मई महीने में भी अब तक कम बारिश हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो इस बार प्रदेश में मानसून के दौरान सामान्य बारिश होगी. बीते साल भारी बारिश की वजह से राज्य को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया था और कई लोगों की जान भी चली गई थी.