छत्तीसगढ़
बाइक को ठोकर मार हाईवा पलटी , ड्राइवर फरार , मौके पर एक की मौत

जांजगीर- चांपा : जिला जेल खोखरा के पीछे NH 49 में एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक पर 3 लोग सवार थे जिनमें एक युवक पीताम्बर केवट की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 लोग संदीप श्रीवास और सुनील यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है। वहीं हाईवा वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलट गया।ड्राइवर मौके से फरार है।