Share this
BBN DESK : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में 3095 कैंडिडेट्स शामिल होंगे. राज्य सेवा परीक्षा की 210 पदों के लिए ये परीक्षा हो रही है. इसके लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मुख्य परीक्षा 15 जून से शुरू होकर 18 जून तक चलेगी. जो कि दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की रहेगी l