Share this
नारायणपुर, 10 नवम्बर, 2022: समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांगजनो, वरिष्ठ नागरिकों, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ पुनर्वास हेतु विभिन्न योजनायें और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उनकी आवश्यकता के अनुरूप आपातकालीन सेवाएं, संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विभाग के लक्षित समूहों को आवश्यक परामर्श, शिकायतों तथा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु हेल्पलाईन नम्बर 155326 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-233-8989 का संचालन 1 नवम्बर 2022 से समाज कल्याण संचालनालय, समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प, रायपुर में प्रारंभ किया जा रहा है।
उप संचालक समाज कल्याण ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायणपुर एवं ओरछा को आग्रह करते हुए कहा कि उक्त हेल्पलाईन एवं टोल फ्री नम्बर का जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में मुनादी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन कर व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि आमजनों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।